
अमृतसर ट्रेन हादसे पर आजम खान ने जताया दुख, बोले- ये हैं घटना के असली जिम्मेदार
रामपुर. समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने अमृतसर भीषण ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि आखिर वहां रेलवे फाटक क्यों नहीं था और ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज क्यों थी। सपा विधायक ने कहा कि इस मामले की जांच तो की जाएगी, लेकिन इस जांच से जिंदगियां वापस नहीं आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन रेलवे क्रॉसिंग पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। ऐसे में एक भी जान जाती है तो पूरी मानवता का नुकसान होता है। इस दौरान उन्होंने इसे रेलवे की लापरवाही बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे की असली वजह क्या है उस पर भी पूरे देश को विचार करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अमृतसर के निकट शुक्रवार की शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 72 अन्य घायल हो गए हैंं। यह ट्रेन जालंधर से अमृतसर की ओर जा रही थी। तभी जोड़ा फाटक के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। बतया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ उस समय पटरी के आस-पास करीब 300 लोग मौजूद थे, जो पटरियों और उसके आसपास खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। अधिकारियों ने इस हादसे में 60 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
इस हादसे के बाद पूरे देश में गम का माहौल है। वहीं राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। इसी कड़ी में सपा नेता आजम खान ने भी भाजपा और रेल मंत्रालय पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। इस हादसे के पीछे असली वजह क्या है उस पर भी पूरे देश को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पूरे देश को इस हादसे में शिकार हुए मृतकों और पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए।
उन्होंने हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज क्यों थी। सपा विधायक ने कहा कि इस मामले की जांच तो की जाएगी, लेकिन इस जांच से मारे गए लोगों की जिंदगियां वापस नहीं आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन रेलवे क्रॉसिंग पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। ऐसे में एक भी जान जाती है तो पूरी मानवता का नुकसान होता है।
Published on:
21 Oct 2018 09:22 am

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
