
Pulwama attack: इस कॉलेज के छात्र ने अपने वहाट्सअप स्टेटस पर लिख दिया पाकिस्तान जिंदाबाद, उसके बाद हुई जमकर मारपीट-फायरिंग
मुरादाबाद: गुरूवार को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को लेकर जहां देश भर में शोक और आक्रोश की लहर है। वहीँ शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने अपनी whatsp डीपी पर पाकिस्तान का जिंदाबाद का स्टेटस लगा दिया। जिसके बाद नाराज हिन्दू संगठन और छात्र संगठन के लोग कॉलेज पहुंच गए और छात्र पर कार्यवाही को लेकर हंगामा करने लगे। लेकिन हंगामा करने पहुंचे और कॉलेज के छात्रों में झड़प के बाद फायरिंग हो गयी। जिसके बाद पूरे कॉलेज में अफरा तफरी फ़ैल गयी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
Video: शहीद की अंतिम यात्रा में आए युवा बोले- हम वोट तब करेंगे जब...
जमकर हुई मारपीट
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के मुताबिक शहर के रामगंगा विहार स्थित मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बी फार्मा का छात्र मुजम्मिल गनी है। उसने अपने whatsp स्टेटस पर पाकिस्तान जिन्दाबाद की पिक्चर अपलोड की। जिसकी शिकायत लेकर वे कॉलेज आये थे। लेकिन यहां संगठन कार्यकर्ताओं और स्टाफ में जमकर मारपीट हो गयी। यही नहीं बाहर से आये कुछ लड़कों ने फायरिंग भी कर दी। जिस पर सारा स्टाफ और कॉलेज के स्टूडेंट उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े।
अचानक योगी सरकार ने किए बड़े स्तर पर तबादले, बदल दिए 22 जिलों के डीएम, आईपीएस भी बदले
छात्र निलम्बित
सूचना पर सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार भी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जानकारी ली। कॉलेज स्टाफ के मुताबिक अगर किसी की शिकायत थी तो उसे प्रबन्धन से करना चाहिए था। कॉलेज में गुंडागर्दी नहीं करने दी जाएगी। वहीँ कॉलेज प्रबन्धन द्वारा आरोपी छात्र को निलम्बित कर दिया गया है।
Published on:
16 Feb 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
