। सोमवार को भदोही में मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग ने एक बार रेल सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, मुरादाबाद रेल मंडल में 217 ऐसी रेल क्रासिंग हैं, जिन पर न फाटक और न सुरक्षा के कोई इंतजाम हैं। कुछ यही कहानी गोविन्द नगर इलाके की भी है यहां चार लाख से अधिक आबादी होने के बावजूद न तो ओवरब्रिज और न ही अंडर पास बना है, जिस कारण हजारों लोग जान जोखिम में डालकर हर रोज़ इसी तरह रेलवे लाइन क्राॅस करते हैं।