
Moradabad Crime News: बतादें कि चिकित्सक की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद में प्रकाश नगर चौराहे पर नर्सिंग होम संचालित करने वाले डॉ. बीपीएस लोचब ने बीते दिन एसएसपी हेमराज मीणा से मिलकर गजेंद्र चौधरी द्वारा रंगदारी वसूले जाने की शिकायत की थी।
डॉ. लोचब ने कहा था कि गजेंद्र चौधरी डरा धमकाकर और जान से मारने की धमकी देकर उनसे 2.65 लाख रुपये वसूल कर चुका है। वह उन्हें आए दिन जान से मारने की धमकी देता है।
एसएसपी के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने गजेंद्र चौधरी के खिलाफ रंगदारी मांगने समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली थी। गजेंद्र वर्तमान में भाजपा की जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष है। वह हिंदू कॉलेज में छात्र संघ का अध्यक्ष भी रहा है। CO सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपी गजेंद्र को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी के खिलाफ रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कराने वाले डॉ. बीपीएस लोचब की पत्नी अंजू लोचब भी भाजपा से जुड़ी हैं। अंजू लोचब भाजपा की महानगर कमेटी में उपाध्यक्ष हैं। कुछ समय पहले तक अंजू लोचब और गजेंद्र चौधरी के बीच अच्छे पारिवारिक संबंध थे। पार्टी के लोगों का कहना है कि गजेंद्र चौधरी का अंजू लोचब के घर काफी आना जाना था। लेकिन अचानक रिश्तों में दरार आ गई।
Published on:
17 Nov 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
