
लोकसभा चुनावों में सपा के कद्दावर नेता के खिलाफ भाजपा इस अभिनेत्री को उतरेगी मैदान में
मुरादाबाद: आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हो गयीं हैं। इनमे सत्तारूढ़ भाजपा की चिंता ज्यादा बढ़ गयी है। क्यूंकि उसके ऊपर 2014 में मिली सफलता को दोहराने के साथ ही सूबे में अधिक से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का भी दबाब है। और हालिया बीते उपचुनावों में मिली उसे हार ने उसकी शिकन और बढ़ा दी है। जिसके बाद अब भाजपा हर लोकसभा सीट पर जिताऊ उम्मीदवार तलाश रही है। भाजपा को पता है कि सूबे की 80 सीटों के बिना केंद्र में सरकार की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी कड़ी में इन दिनों भाजपा द्वारा रामपुर लोकसभा सीट से यहां से सपा के टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुकी अभिनेत्री जयाप्रदा को उतारने की चर्चा है। लेकिन इसकी पुष्टि न अभी जयाप्रदा के नजदीकी और न ही भाजपा नेता कर रहे हैं। लेकिन तैयारियां शुरू हो गयीं हैं।
ये है वजह
जयाप्रदा अमर सिंह की करीबी हैं ये जगजाहिर है और इन दिनों अमर सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद आसार लगाये जा रहे हैं कि जयाप्रदा को रामपुर सीट से लोकसभा चुनाव लडवाया जा सकता है। क्यूंकि सपा के कद्दावर नेता आज़म खां को सिवाय उनके कोई चुनौती नहीं दे पायेगा। भाजपा के मौजूदा सांसद नेपाल सिंह की उम्र और उनकी सेहत को देखकर उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है। ऐसे में इस सीट पर कब्जे के लिए भाजपा को किसी बड़े चेहरे की जरुरत है जो सिर्फ जयाप्रदा ही पूरी कर सकती हैं।
दो बार रही चुकी हैं सांसद
यहां बता दें कि कभी अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में तूती बोलती थी तो जयाप्रदा दो बार रामपुर से संसद पहुंची थी। अब अमर सिंह भी किसी कश्ती की तलाश में हैं जो पिछले दिनों उनकी अमित शाह से मुलाकत के बाद मिलती हुई दिखाई पड़ रही है। फिर इस सीट पर बिना बड़े नाम के भाजपा को भी अपनी हार दिखाई पड़ रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में मौजूदा सांसद नेपाल सिंह महज कुछ हजार वोटों से ही जीत पाए थे। इस बार हवा का रुख बदल चुका है इसलिए भाजपा भी कोई रिस्क नहीं लेने के मूड में है।
चल रही है बातचीत
रामपुर में जयाप्रदा के मीडिया प्रभारी रहे मुस्तफा हुसैन के मुताबिक अभी भाजपा में जाने की बातचीत चल रही है। अगर कुछ फाइनल होगा तो वो सबके सामने होगा। फ़िलहाल जयाप्रदा के रामपुर से भाजपा के टिकट पर लड़ने की चर्चा ने विरोधी खेमे में जरुर हलचल मच गयी है।
Published on:
27 Jul 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
