मुरादाबाद। कई दिन से हो रही बारिश ने स्मार्ट सिटी मुरादाबाद की पोल खोल कर रख दी है। हालत यह हो गर्ठ है कि कई इलाकों में तो गलियों में नाव चल रही हैं। बारिश के कारण हालत ऐसी हो गई है कि शहर का शायद ही कोई इलाका ऐसा हो, जहां जलभराव न हुआ हो। शहर के कठघर थाना क्षेत्र स्थित शिव महामाया काॅलोनी में 60 से अधिक परिवार रहते हैं। यहां की हालत ऐसी है कि पैदल निकलना मुश्किल है। इस मोहल्ले की गलियों और सड़कों पर चार फुट से अधिक पानी भर गया है। इससे काॅलोनी वासी घरों में कैद होकर रह गए हैं। इसके बाद प्रशासन को लोगों को आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था की।
देखें वीडियो: ड्राइवर ने जोखिम में डाली यात्रियों की जान, हल्द्वानी में नाले में बही बस, बाल-बाल बचे लोग
कटघर थाना क्षेत्र स्थित हड्डी मिल के पास बनी यह काॅलोनी टापू में तब्दील हो चुकी है। इस काॅलोनी में अब लोग नाव के सहारे इधर से उधर जा रहे हैं। काॅलोनी में जाने वाली सड़कें और मुख्य रास्ते पानी में डूब चुके हैं। वहीं, बारिश के चलते पानी में सांप और अन्य जहरीले जीव भी तैर रहे हैं। काॅलोनी में मौजूद एक दर्जन से ज्यादा घरों में पिछले 36 से अधिक घंटों से पानी भरा हुआ है। इस कारण लोग बारिश में छत पर रहने को मजबूर हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद के लिए व्यवस्था की गई है।