
Moradabad Crime News: बमबाजी में घायल हुआ विष्णु
Moradabad Crime News: मुरादाबाद जिले में बंगला गांव निवासी विष्णु ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब 11 बजे वह अपने भाई बॉबी का बर्थडे मनाकर लौट रहा था। तभी पीली कोठी से निकलने के बाद मॉडल शॉप के पास कुछ युवकों में आपस में झगड़ा हो रहा था। इन लोगों ने पहले बम फेंके फिर फायरिंग शुरू कर दी। देसी बमों से हुए हमले में विष्णु और उसके साथ आ रहा सुमित उर्फ विष्णु प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। विष्णु ने बताया कि हमलावर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे। उन्होंने देसी बम से भी हमले किए। बताया गया कि हमलावर पुलिस लाइन में रहते हैं और पुलिस कर्मियों के बेटे हैं।
एक युवक का हाथ पूरी तरह डैमेज हो गया
बमबाजी की घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए पियूष (20 साल) का बायां हाथ पूरी तरह से डैमेज हो गया है। पियूष को नाजुक हालत में दिल्ली AIIMS में एडमिट कराया गया है। उसके पिता पप्पू ने बताया कि उनके बेटे के बाएं हाथ के पंजे के चिथड़े उड़ गए हैं। पूरा हाथ डैमेज हो चुका है। करीब तीन घंटे तक उसके हाथ का ऑपरेशन हुआ है। पप्पू प्रजापति ने बताया कि उनका बेटा काशीपुर में चश्मे की दुकान पर का करता है। घटना के समय वो ट्रेन से उतरने के बाद बाइक से अपने घर आ रहा था।
सुमित उर्फ पियूष के बड़े भाई अभिषेक ने बताया कि वो सहारनपुर में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि रात में करीब 11:30 बजे की घटना है। उनके भाई को कुछ हमलावरों ने बम से हमला करके जख्मी कर दिया।
कप्तान के बंगले के पास की घटना
बमबाजी और फायरिंग की घटना जिस जगह हुई, उससे पुलिस कप्तान का बंगला चंद कदमों के फासले पर है। लेकिन सिविल लाइंस पुलिस अपने कप्तान के बंगले के पड़ोस में हुई घटना से भी पूरी रात बेखबर रही। पुलिस कप्तान को भी घटना के बारे में ब्रीफ नहीं किया गया। इस घटना में अपना हाथ गंवा चुके पियूष की मां ममता ने बताया कि उनका बेटा तो काशीपुर से नौकरी करके लौट रहा था। फिर उसे किसी ने फोन करके पीली कोठी बुला लिया था। इसके बाद बमबाजी और फायरिंग में उनके बेटे का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। ममता ने बताया कि पुलिस की ओर से उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई। रात में करीब 2 बजे टीएमयू हॉस्पिटल से किसी ने फोन करके उन्हें बेटे के जख्मी होने की सूचना दी थी।
मॉडल शॉप के पास पहले भी हो चुका है गोलीकांड
मुरादाबाद में 7 अगस्त 2023 को फ्रेंडशिप डे पर भी मॉडल शराब शॉप के बाहर ऐसी ही घटना हुई थी। फ्रेंडशिप डे पर कमेंट्स को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दी गई थी। घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस एरिया में पीली कोठी के पास मॉडल शॉप के ठीक बाहर की थी। यहां से मुरादाबाद के एसएसपी का बंगला चंद कदमों के फासले पर है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में लाल बाग गली नंबर 1 निवासी सचिन प्रजापति (22 साल) रेती स्ट्रीट मोहल्ले में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। घटना के बाद सचिन के भाई अनिल ने बताया था कि घटना की रात करीब 10:30 बजे दुकान बंद करने के बाद सचिन अपने दुकान मालिक दिव्यांशु के साथ पीली कोठी पहुंचा था। सचिन और दिव्यांशु मॉडल शॉप के बाहर खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। तभी कुछ युवकों ने कमेंट्स पास किए और विरोध करने पर सचिन को गोली मार दी थी।
Published on:
16 Sept 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
