
मुरादाबाद: जिला अस्पताल कैम्पस में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवती अपने प्रेमी की चौखट पर पहुंच गयी और उसने हंगामा शुरू कर दिया। युवती और उसकी बहन ने डायल 100 पुलिस को भी सूचना दे दी। डायल 100 मौके पर पहुंच गयी और पीडि़त युवती युवक के पिता को सिविल लाइंस थाने ले आए जहां दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास शुरू हो गया। युवती दिल्ली से महानगर अपने प्रेमी के घर पहुंची और प्रेमी युवक व उसके परिजनों पर शोषण करने का आरोप लगाया है।
सरकारी नौकरी का झांसा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़,नौ गिरफ्तार
मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली एक युवती जो दिल्ली में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही है। युवती की मुलाकात महानगर के जिला अस्पताल कैम्पस में रहने वाले अनुराग जैन पुत्र हरिकृष्ण जैन से आठ वर्ष पूर्व मुरादाबाद में ही एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। युवती का कहना है कि उस दौरान उनकी मुलाकात प्यार में बदल गयी। युवक की मौसी अलीगढ़ में रहती है और युवक का वहां आना जाना था जिसके चलते युवक और युवती में मुलाकातें बढ़ती गयी। युवती का आरोप है कि अनुराग जैन 27 जून 2015 को दिल्ली में उससे शादी कर ली और तीन साल तक वह उसके साथ रहता रहा। मगर बीते दिनो वह अपने घर आ गया और उसे अकेला छोड़ आया। युवती का कहना है कि अनुराग जैन विवेकानंद से जीएनएम का कोर्स कर रहा है और युवती ने जब उसे अपने घर रखने को कहा तो अनुराग जैन ने साथ रखने से मना कर दिया। युवती का कहना है कि युवक उससे कहता है कि जो भी हमने शादी की परिवार वाले उसे नहीं मान रहे और यदि तुम्हें शादी करने है तो दहेज में ऑडी गाड़ी देनी होगी।
युवती आज अपनी बहन के साथ अपने प्रेमी युवक अनुराग जैन के घर जिला अस्पताल कैम्पस पहुंच गयी और उसने प्रेमी की चौखट पर जमकर हंगामा किया। युवक की मां जिला अस्पताल में मैट्रल के पद से रिटायर्ड है और उनकी दो बेटियां भी दिल्ली में रहती है। वहीँ उधर पुलिस ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
Published on:
13 Apr 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
