27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी का यह शहर पीतल की मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध,त्योहार पर बढ़ रही मूर्तियों की डिमांड

पूरी दुनिया में यूपी का मुरादाबाद शहर पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।वहीं इस समय पीतल की मूर्तियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
peetal.jpg

इस पीतल नगरी से जाने जाते मुरादाबाद शहर में त्योहार की चेहेल पहल बढ़ रही है। लोगों में दीपावली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं लोगों को पीतल के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति काफी पसंद आ रही है। जिनकी डिमांड बढ़ गई ह। इसके साथ ही लोग लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति के साथ-साथ कुबेर जी की मूर्ति और धन्वंतरि जी की मूर्ति भी जमकर खरीद रहे हैं।

डिमांड बढ़ने की वजह
जल्द ही दीपावली का तयोहार आ रहा है। जिसके चलते इस समय लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियों की डिमांड बहुत ज्यादा है। इसके साथ ही धनतेरस पर भी मूर्तियों की काफी डिमांड रहती है लेकिन इस बार कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस बार लोग लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति के साथ-साथ सरस्वती की मूर्ति भी कॉम्बिनेशन में मांग रहे है।

कुछ इस तरह है मूर्ति की कीमतें
लक्ष्मी गणेश के साथ-साथ सरस्वती जी की मूर्ति की डिमांड भी हो रही है। साथ ही दीवाली पर कुबेर और धनवंतरी की मूर्ति की भी अच्छी खासी डिमांड सामने आ रही है। इन मूर्तियों की कीमत की बात करें तो 200 रुपए से इनकी कीमत शुरू है। जिसमे 10 हजार-12 हजार तक के भी सेट है। इससे ऊपर भी आपको यह मूर्ति मिल जाएंगी। महंगे से महंगा आपके बजट पर निर्भर करता है।