
पुलिस लाइन्स में SSP हेमराज मीणा ने किया मर्डर का खुलासा
Murder Revealed In Moradabad: मुरादाबाद के सोनपुर इलाके में 7 दिन पहले पुलिस को एक डेड बॉडी मिली थी। जिसकी शिनाख्त आनंद कुमार उर्फ गुड्डू उम्र 35 साल के रूप में हुई। इस मर्डर केस का आज बुधवार को एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया। मर्डर केस की साजिश रचने वाले आनंद के बहनोई मित्रपाल पुत्र अंतराम निवासी गांव खरखौदा थाना डिडौली जिला अमरोहा और उसके तीन आरोपी साथियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में यह चीजें आईं थीं सामने
पुलिस ने जब इस मर्डर केस की इन्वेस्टीगेशन की तो उसके सामने यह बात आई की मृतक आनंद को शराब पीने की आदत थी। उसने तीन शादियां भी की थी। तीनों पत्नियां शराब की लत की वजह से उसको छोड़कर चली गईं थीं। शराब की लत में वह अपनी काफी जमीन बेच चुका था। बाकी बची लगभग 80 लाख रुपए की जमीन को भी वह बेचने वाला था। जब इसके बारे में उसके बहनोई को पता चला तो उसके मन में लालच आ गया। उसने सोचा कि क्यों ना वह आनंद को रास्ते से हटा दे क्योंकि आनंद के पास कोई औलाद भी नहीं थी। वह अगर आनंद को रास्ते से हटा देता है तो जमीन उसकी बहन के नाम हो जाएगी, यानी वह जमीन अंतराम को मिल जाएगी। इसी प्लान के मुताबिक उसने आनंद को रास्ते से हटाने का मास्टर प्लान बनाया। शातिर कातिलों को 80 हजार की सुपारी देकर आनंद का मर्डर करा दिया।
इस हालत में मिली थी आनंद की डेड बॉडी
सोनपुर थाना क्षेत्र में 7 दिन पहले गन्ने के खेत में एक डेड बॉडी मिली थी। मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे। उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसका मर्डर किया गया था। मृतक के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पुलिस ने जब मृतक की शिनाख्त कराई तो पता लगा कि वह संभल जिले के थाना नखासा के मिलक भारतल का निवासी आनंद कुमार उर्फ गुड्डू है।
SSP हेमराज मीणा ने बताया कि मृतक आनंद कुमार अपनी 80 साल की मां के साथ घर में अकेला रहता था। कुछ दिन पहले ही उसने 10 बीघा जमीन बेची थी। 6 बीघा जमीन और बेचने वाला था। आनंद रोजाना शराब पीने का आदी था। आनंद जो जमीन बेचने जा रहा था उसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए थी।
पैसों के लालच में अंधे हुए बहनोई ने अपने साले की सुपारी देकर मौत के घाट उतरवा दिया। इस मर्डर केस में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
27 Sept 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
