
UP Bypolls: कुंदरकी सीट पर बसपा ने खड़ा किता प्रत्याशी।
UP Bypolls 2024: मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (UP Bypolls) में बसपा ने सबसे पहले टिकट की घोषणा करके सियासी पत्ते खोल दिए हैं। बसपा ने संभल के तुर्क नेता रफातउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। नेता छिद्दा बसपा केडर से पुराने नेता हैं। संभल में उनकी बिरादरी में अच्छी पकड़ बताई जा रही है हालांकि, कुंदरकी से उनका कोई सियासी रिश्ता कभी नहीं रहा है।
दोनों प्रमुख दलों में टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव (UP Bypolls) के दौरान मुकाबला भाजपा और सपा के प्रत्याशियों में ही होना है। इसलिए राजनीति में रुचि रखने वालों की निगाह भाजपा-सपा के टिकट पर भी है।
Updated on:
19 Oct 2024 09:38 am
Published on:
19 Oct 2024 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
