2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के बाद अब बसपा खेमे में ‘सेक्स रैकेट बम’ से आया भूचाल

बसपा के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी और अमरोहा के स्थानीय नेता के साथ सार्वजनकि हुआ सेक्स रैकेट संचालक का फोटो

2 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Sep 11, 2016

sex racket operator

sex racket operator

मुरादाबाद/अमरोहा। दिल्ली में पकड़े गए इंटरनेशनल सेक्स रैकेट संचालक आफाक बाकरी और उसकी पत्नी सायरा बेगम के पकड़े जाने के बाद से बाद राजनीतिक गलियारा भी गर्म है। क्योंकि तमाम सियासी दलों और बड़े नेताओं से आफाक के रिश्ते का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है।

अब सफाई देते फिर रहे हैं नेता

इन खुलासों के बाद अब सियासी नेताओं को जबाब देते नहीं बन रहा है। पिछले दिनों कुछ सपा नेताओं के साथ उसके फोटो सार्वजनिक हुए थे। अब बसपा के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी और अमरोहा के स्थानीय नेता के साथ फोटो सार्वजनकि हुआ है। जिसके बाद बसपा नेता सफाई देते घूम रहे हैं कि उनका कोई संबंध नहीं है। फिलहाल सियासी गलियारों में आफाक और नेताओं की जुगलबंदी की ये खबरें लोगों की खूब जुबान पर हैं। खासकर मुरादाबाद मंडल के कई नेताओं से उसकी करीबियां कई के गले की फांस भी बन सकती हैं।

पहले सपा नेता संग वायरल हुआ था फोटो

पिछले दिनों जब सेक्स रैकेट संचालक आफाक बाकरी के साथ सपा नेता जावेद आब्दी और कमाल अख्तर के फोटो सार्वजनिक हुए थे तो सपा नेताओं को जबाब देते नहीं बन रहा था। लेकिन अब बारी बसपा नेताओं की है। दरअसल आफाक बाकरी एक कर्यक्रम में बसपा महासचिव आफाक बाकरी के बिलकुल पास बैठा है और उसके बगल में पूर्व विधायक फरहत हुसैन उर्फ हाजी शब्बन भी हैं।

खादी से ढकना चाहता था अपने धंधे को


जिससे ये बिलकुल तय है कि आफाक अपनी नजदीकियां सियासी लोगों से क्यों बढ़ा रहा था। वो अपने इस गोरखधंधे को खादी में ढ़कना चाह रहा था। जबकि इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उसे बेनकाब कर दिया और जब पड़ताल में उसकी सियासी नेताओं से करीबियां जगजाहिर हो रही है तो कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

उठेगा और पर्दा... जब खुलेंगे राज

उधर बसपा नेता फरहत हुसैन ने आफाक बाकरी से किसी भी तरह की जान पह्चान को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा की जानबूझ कर उन्हें और पार्टी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। फिलहाल मुरादाबाद मंडल में कई बड़े नेताओं से आफाक की नजदीकियां थी ये तय है, लेकिन क्या उन्हें भी इस गोरखधंधे की जानकारी थी। ये दिल्ली पुलिस की जांच के बाद ही पता चेलगा।

ये भी पढ़ें

image