
Moradabad: फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान चली गोली..
Bullet fired during firing range exercise in Moradabad: मुरादाबाद जिले के छजलैट क्षेत्र स्थित मतलबपुर फायरिंग रेंज में पीएसी के अभ्यास के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार को अभ्यास के दौरान चली गोली खेत में सिंचाई कर रहे किसान ओमराज सिंह (65) के हाथ में लग गई। घायल किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, खलीलपुर कद्दीम थाना कांठ निवासी किसान ओमराज सिंह अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। उसी दौरान मतलबपुर फायरिंग रेंज में पीएसी के जवान अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान चली एक गोली रेंज से बाहर निकलकर करीब दो किलोमीटर दूर ओमराज सिंह के खेत में जा लगी और उनके हाथ में धंस गई। गोली लगते ही वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े।
घटना के समय खेत में ही मौजूद उनका बेटा सनी कुमार दौड़कर मौके पर पहुंचा और घायल पिता को संभाला। सूचना मिलते ही अन्य परिजन व ग्रामीण भी खेत में पहुंचे। पहले परिजन घायल को फायरिंग रेंज पर लेकर गए, फिर वहां से कांठ थाने पहुंचे। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सीएचसी भेजा, लेकिन गोली हाथ में फंसी होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस घटना के बाद किसानों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं और वे दिन-रात मेहनत कर सिंचाई में लगे हुए हैं। ऐसे में फायरिंग रेंज से गोली निकलकर खेत में लगना बड़ी लापरवाही है। किसानों ने मांग की है कि सप्ताह में तीन दिन होने वाला फायरिंग अभ्यास केवल एक दिन किया जाए। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए भूमिगत फायरिंग रेंज बनाए जाने की मांग भी उठाई गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी हरकत में आ गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस व प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
03 Jun 2025 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
