
Moradabad District Hospital: आपको बताते चले कि मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक रहा है। इसको लेकर प्रबंधन द्वारा कोई भी उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं। हाल ही का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक आवारा कुत्ता बेड पर लेटे मरीज का नाश्ता खाते हुए दिख रहा है। नाश्ते में मरीज के लिए दूध के साथ फल भी दिए गए हैं। लेकिन आवारा कुत्ते ने दूध-फल को अपना निवाला बना लिया।
वहीं जागरूक तीमारदार ने कुत्ते का नाश्ता खाने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसको वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
पहले भी आ चुकें हैं इस तरह के मामले
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिला अस्पताल में पहले भी इस तरह के मामले कई बार देखे गए हैं। आवारा कुत्तों का आतंक जिला अस्पताल में इस कदर हावी है कि कई बार आवारा कुत्तों को मरीजों की पट्टियां तक खाते हुए देखा गया है। लेकिन इसके बावजूद भी जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई भी सख्त इंतजाम नहीं किए गए हैं।
Published on:
10 Oct 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
