
Moradabad Crime: मुरादाबाद में कार चोर गिरोह का पर्दाफाश..
Moradabad Crime News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को अरेस्ट किया गया है। दोनों शातिर चोर यूपी और उत्तराखंड से कारों को चुराकर उनके फर्जी कागज बनाकर लोगों को बेच दिया करते थे। अरेस्ट किए गए चोरों के नाम राजू और सरताज। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए वे वाहन चोर बन गए।
मुरादाबाद की रिज़र्व पुलिस लाइन्स में एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुआ बताया कि आरोपियों की पहचान राजू सिंह उर्फ योगेश निवासी संजय नगर, हरिद्वार और सरताज अहमद निवासी भवानी नगर, मेरठ के रूप में हुई है। आरोपी चोरी की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात तैयार करते थे। इन गाड़ियों को फाइनेंस की बताकर भोले-भाले लोगों को बेच दिया जाता था। आरोपियों का साथी अनिल पंवार फर्जी दस्तावेज बनाने में माहिर है और उसने यूट्यूब से इस हुनर को सीखा है।
Published on:
02 Dec 2024 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
