25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मुरादाबाद दौरा, पश्चिम यूपी की 13 सीटों की करेंगे समीक्षा, जीत का देंगे मंत्र

Moradabad News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) मुरादाबाद में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
central-home-minister-amit-shah-visit-to-moradabad.jpg

Amit Shah Moradabad Visit

Amit Shah Moradabad Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। वे संगठन के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र सिखाएंगे। प्रत्याशियों और पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रामपुर रोड स्थित क्लार्क इन में बुधवार की दोपहर ढाई बजे बैठक शुरू करेंगे। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।

होटल में 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कोर कमेटी में पूर्व सांसद, विधायक, एमएलसी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ लोग बुलाए गए हैं। भाजपा पश्चिम यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने बैठक की तैयारी पूरी कर ली है। बैठक को लेकर पार्टी कोर कमेटी के सदस्यों ने काफी तैयारियां की हैं। पहला सवाल यह रहेगा कि अभी तक पार्टी के पदाधिकारियों ने कितनी तैयारियां की है, कितनी बाकी है। समीक्षा के बाद अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे।

पार्टी के पदाधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल पूछने के साथ अपनी राय भी देंगे। 2019 के चुनाव में भाजपा मुरादाबाद मंडल की सभी छह सीटें हार गई थी। सहारनपुर मंडल में भी अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में केंद्रीय मंत्री की यह बैठक अहम मानी जा रही है।