6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को आसमान में बादलों की घेराबंदी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई।

2 min read
Google source verification
Chance of rain with thunderstorms in UP Weather

UP Weather: यूपी के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

Chance of rain with thunderstorms in UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर और चंदौली में बूंदाबांदी के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। इस दौरान सतह पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

कृषि पर असर, गेहूं-चना के सड़ने का खतरा

कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र रघुवंशी के अनुसार, अगर बारिश हुई तो कटकर रखी गई रबी की फसलों, विशेष रूप से गेहूं और चने के सड़ने का खतरा बढ़ जाएगा। इसके अलावा, सरसों की फसल पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। हवा और बारिश के कारण आम के उत्पादन में भी गिरावट आ सकती है।

तापमान में आई गिरावट

बुधवार को बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया और अधिकतम तापमान में सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल सकता है। 3 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का असर तेज होगा।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में भी 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग