scriptमुरादाबाद में स्कूली वाहन चालकों के डीएल के साथ होगी चरित्र की भी जांच, बच्चों से लिया जाएगा फीड बैक | Character will also be checked along with DL of school vehicle drivers in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में स्कूली वाहन चालकों के डीएल के साथ होगी चरित्र की भी जांच, बच्चों से लिया जाएगा फीड बैक

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में स्कूल वाहनों के चालकों-परिचालकों की डीएल और चरित्र की पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। इससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उधर, अभिभावकों को ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल भेजने से बचने और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर जुर्माना लगने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुरादाबादNov 01, 2024 / 05:28 pm

Mohd Danish

Character will also be checked along with DL of school vehicle drivers in Moradabad

मुरादाबाद में स्कूली वाहन चालकों के डीएल के साथ होगी चरित्र की भी जांच।

Moradabad News In Hindi: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद जिले के सभी विद्यालयों में संचालित सभी प्रकार के वाहनों के चालकों एवं परिचालकों के डीएल के साथ चरित्र की भी जांच होगी। पुलिस के जरिये चालकों के चरित्र की जांच कराई जाएगी। एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक में यह निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।
पुलिस के रिकॉर्ड से पता चला कि जिले में सड़क हादसे बढ़े हैं, लेकिन मृत्यु दर कम हुई है। सड़क हादसों में घायलों का इलाज कराने के लिए अस्पतालों की जियो टैगिंग की गई है। अब 108 वाहन के चालकों से पता लगाया जाएगा कि वे कितने घायलों को अस्पतालों तक पहुंचा चुके हैं।
ई-रिक्शा से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल न भेजें। इस बारे में अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। नाबालिग बच्चे बाइक या स्कूटी चलाते हैं तो उनके अभिभावकों से पूछताछ की जाएगी। तीन बार ऐसी गलती करने पर अभिभावकों का 25 हजार का चालान किया जाएगा।
एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि जामा मस्जिद चौराहा से ताजपुर माफी पुल पर वाहन चेकिंग एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में स्मार्ट कैमरे लगाने के लिए स्मार्ट सिटी को डीएम निर्देश देंगे। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को एक-एक इंटरसेप्टर गाड़ी दिलाने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। बैठक में ब्लैक स्पॉट की भी समीक्षा की गई।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में स्कूली वाहन चालकों के डीएल के साथ होगी चरित्र की भी जांच, बच्चों से लिया जाएगा फीड बैक

ट्रेंडिंग वीडियो