
संभल: महीला से गैंगरेप और हत्या मामला, सीएम योगी ने एसपी को किया निलंबित
संभल: बीते शुक्रवार को जनपद के राजपुरा थाना क्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप और जलाकर मारने के मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही की रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी ने सोमवार रात संभल एसपी राम कृष्ण भारद्वाज को निलंबित कर दिया है। उनकी जगह 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद को तैनात किया है। जोकि मंगलवार शाम तक चार्ज लेने के लिए पहुंच जायेंगे। वहीँ संभल मामले में खुद एडीजी बरेली प्रेम प्रकाश दो दिन से कैम्प किये हुए हैं। उनके दवाब के चलते ही पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है। उन्होंने लापरवाही के चलते पहले ही चौकी इंचार्ज और दो बीत सिपाहियों को निलंबित कर दिया। डीजीपी को भेजी गयी रिपोर्ट में एसपी की भी भूमिका की रिपोर्ट भेजी गयी थी। जिसके बाद ये कार्यवाही हुई।
ये था मामला
यहां बता दें कि थाना क्षेत्र के पाठकपुर गांव में शुक्रवार आधी रात गांव के बाहर अपनी बेटी के साथ रह रही महिला के साथ उसके ही दबंग रिश्तेदारों ने पहले रेप किया। फिर उसके बाद गांव के बाहर बने मंदिर की यज्ञशाला में ले जाकर उसे जलाकर मार दिया। इस घटना से गांव से लेकर पुलिस प्रशासन में लखनऊ तक हडकंप मच गया। महिला से भाई की बातचीत में यूपी 100 से मदद के लिए फोन मिलाने की भी बात सामने आई है। जो रिसीव नहीं हुआ इसकी भी जांच चल रही है।
मिली थी पुलिस की लापरवाही
सुबह जब परिजनों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची तो खुद एसपी संभल आर एम भारद्वाज ने रेप की घटना से इनकार किया। जिस पर जब एडीजी प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे तो उन्होंने नाराजगी जताई। क्यूंकि महिला की ऑडियो में उसने अपने साथ रेप की बात कही है। फिर बिना पोस्टमार्टम कैसे बता दिया। वहीँ दो दिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना भी पुलिस की बड़ी लापरवाही माना गया। जिस पर खुद एडीजी ने मोर्चा संभाला और शनिवार रात से डेरा डाले हुए हैं।
Published on:
17 Jul 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
