8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैठक में व्यस्त CM योगी: बाहर घंटों चला हंगामा, दो महिलाएं हुईं बेहोश; इस वजह से किया उग्र-प्रदर्शन

Moradabad News: मुरादाबाद में सीएम योगी की बैठक के दौरान सर्किट हाउस के बाहर महिलाओं ने छेड़खानी केस में कार्रवाई न होने पर जोरदार हंगामा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
cm yogi meeting women protest eve teasing case moradabad

बैठक में व्यस्त CM योगी: बाहर घंटों चला हंगामा | Photo Video Grab

CM yogi meeting women protest Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भोजपुर थाना क्षेत्र की कई महिलाओं ने सर्किट हाउस के बाहर अचानक हंगामा शुरू कर दिया। ठीक उसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंदर मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे। बाहर खड़ी महिलाएं छेड़खानी के पुराने मामले में कार्रवाई न होने से बेहद नाराज थीं।

किशोरी से छेड़खानी का मामला

भोजपुर क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया था कि 16 अक्टूबर को जब वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोस के कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे धमकाया और मौके से फरार हो गए। जब परिवार ने युवकों के घरवालों से शिकायत की, तो उल्टा उनके साथ ही मारपीट कर दी गई। इस प्रकरण में 27 नवंबर को पुलिस ने 10 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि आज तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई।

महिलाओं ने CM के काफिले के बीच लगाई गुहार

जैसे ही CM योगी आदित्यनाथ का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा, पीड़ित किशोरी का परिवार और अन्य महिलाएं गेट पर जमा होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं। महिलाओं की संख्या बढ़ती गई और नारेबाजी तेज होती गई। इस दौरान दो महिलाएं किशोरी की मां और एक अन्य परिजन तनाव और भीड़भाड़ के चलते अचानक सड़क पर गिर पड़ीं। दोनों को बेहोशी की हालत में महिला थाने भेजा गया।

पुलिस ने महिलाओं को समझाकर हटाया, जांच का दिया आश्वासन

हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर हटाया। पुलिस का कहना है कि केस की जांच की जा रही है और जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग