
योगी की इस मंत्री की धमकी सुनकर कांपने लगे ग्राम प्रधान और राशन डीलर!
संभल। जनपद संभल में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने ग्राम प्रधान और राशन डीलर के खिलाफ मोर्चा खलते हुए उन्हें चोर बताया। साथ ही गांव में विकास कार्य न कराने पर प्रधान के खिलाफ जांच कराकर उसे जिंदगी भर जेल में सड़ाने की धमकी भी दी। गुलाब देवी अपनी बेटी साक्षी सिंह को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वोट देने के लिए सभा संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने मंच से खुली धमकी देते हुए डीलर और प्रधान की जांच कराने की बात कही।
आपको बता दे कि चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक व योगी सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति राज्यमंत्री गुलाब देवी ने भाषण के दौरान लोगों से कहा कि इस चुनाव में मेरी बेटी चुनाव जीतेगी तो वह जहां चाहेगी वहां विकास करा देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मन्त्री होने के कारण मेरे पास विकास कराने की ताकत है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं की मदद से मैं चार बार विधायक बनी हूं। किसी भी मुस्लिम व्यक्ति को इस दौरान हमसे जरा सी भी दिक्कत हुई हो तो बताए। दरअसल गुलाब देवी की बेटी साक्षी सिंह संभल जिले की जिला पंचायत के वार्ड नंबर-11 से सदस्य पद के उपचुनाव में प्रत्याशी हैं। उनको जिताने के लिए गुलाब देवी ने खुद कमान संभाल रखी है।
आपको बता दे कि गुलाब देवी चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चौथी बार विधायक हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर उन्हें दूसरी बार राज्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले वह 1996 में भी राज्यमंत्री रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें 2007 व 2012 में हार का भी सामना करना पड़ा था।
Published on:
11 Aug 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
