
बीजेपी सरकार में अपराधी तुड़वा रहे हैं जमानतें।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रबुद्ध सम्मेलन के बहाने मुरादाबाद मंडल की राजनीतिक गरमाएंगे। पार्टी के लोगों का मानना है कि वे विकास और कानून व्यवस्था को केंद्र में रखकर विरोधियों पर निशाना साधेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मार्च को मुरादाबाद के साथ ही अमरोहा और 31 मार्च को रामपुर जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति ने सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी को पता है कि मुरादाबाद मंडल की हारी हुई छह सीटों को जीतने के लिए प्रबुद्ध वर्ग के साथ अन्य वर्ग को साधना जरूरी है। प्रबुद्ध सम्मेलन उसी रणनीति का हिस्सा है। सम्मेलन के बहाने मुख्यमंत्री मुरादाबाद मंडल के सभी छह सीटों के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री मुरादाबाद में यूनिवर्सिटी सहित अन्य कार्यों का शिलान्यास करने के लिए आए थे। मुरादाबाद के लोग यूनिवर्सिटी की मांग तीन दशक से कर रहे थे लेकिन कोई सरकार सुन नहीं रही थी।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दिसंबर में किसान सम्मेलन के दौरान किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया था। दोनों बार मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के साथ यूनिवर्सिटी, हवाई अड्डा, स्मार्ट सिटी सहित अन्य विकास के कार्यों को गिनाते रहे।
Published on:
25 Mar 2024 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
