
योगी के इस मंत्री ने सपा नेता आजम खान को दी सलाह, इस सीट से लड़ें लोकसभा चुनाव, मची खलबली
रामपुर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करते जा रहे हैं। कुछ समय पहले जहां सपा नेता आजम खान ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करने की बात कही थी। अब योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने आजम खान को ही रामुपर से चुनाव लड़ने की सलाह दे दी है।
दरअसल योगी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान अपने एक कार्यक्रम के तहत सोमवार को रामपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामलाल एडवोकेट के घर जलपान किया। इसी दौरान पत्रिका संवाददाता ने उनसे बातचीत के दौरान पूछा कि सपा के वरिष्ठ नेता व रामपुर शहर सीट से विधायक आजम खान ने रामपुर लोकसभा क्षेत्र से अखिलेश यादव को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है तो उनके मुकाबले भाजपा के पास कौन सा चेहरा है।
इसका जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि आजम साहब तीन साल घर में पड़े-पड़े क्या करेंगे, उन्हें खुद अपने जिले से चुनाव लड़ना चाहिए। यानी रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। साथ ही चौहान ने यह भी कहा कि भाजपा के पास चुनाव लड़ाने के लिए बहुत सारे चेहरे हैं। समय आने पर उन्हें सामने लाया जाएगा।
यह भी देखें-पत्थरबाजों की फंडिंग कांग्रेस कर रही- BJP विधायक
कौन हैं आजम खान
सपा के संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय महासचिव व मुलायम सिंह यादव के विश्वस्त सहयोगी आजम खान रामपुर शहर सीट से अब तक 9 बार विधायक चुने जा चुके हैं। इस बार उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी जिले की स्वार टांडा सीट से विधायक हैं। उनके बेटे ने दिग्गज कांग्रेस नेता नवेद मियां को हराकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की।
Updated on:
28 Jun 2018 05:30 pm
Published on:
27 Jun 2018 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
