8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के इस मंत्री ने सपा नेता आजम खान को दी सलाह, इस सीट से लड़ें लोकसभा चुनाव, मची खलबली

योगी के इस मंत्री ने आजम खान को दी बड़ी चुनौती।

2 min read
Google source verification
CM Yogi

योगी के इस मंत्री ने सपा नेता आजम खान को दी सलाह, इस सीट से लड़ें लोकसभा चुनाव, मची खलबली

रामपुर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करते जा रहे हैं। कुछ समय पहले जहां सपा नेता आजम खान ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करने की बात कही थी। अब योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने आजम खान को ही रामुपर से चुनाव लड़ने की सलाह दे दी है।

यह भी पढ़ें-भाजपा के इस सांसद की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने किया दिल्ली रेफर

दरअसल योगी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान अपने एक कार्यक्रम के तहत सोमवार को रामपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामलाल एडवोकेट के घर जलपान किया। इसी दौरान पत्रिका संवाददाता ने उनसे बातचीत के दौरान पूछा कि सपा के वरिष्ठ नेता व रामपुर शहर सीट से विधायक आजम खान ने रामपुर लोकसभा क्षेत्र से अखिलेश यादव को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है तो उनके मुकाबले भाजपा के पास कौन सा चेहरा है।

यह भी पढ़ें-मिशन 2019 में जुटी भाजपा ने सांसदों को दी चेतावनी, नहीं किया ये काम तो कटेगा टिकट

यह भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ के इस मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर कही ये बात, मची खलबली

इसका जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि आजम साहब तीन साल घर में पड़े-पड़े क्या करेंगे, उन्हें खुद अपने जिले से चुनाव लड़ना चाहिए। यानी रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। साथ ही चौहान ने यह भी कहा कि भाजपा के पास चुनाव लड़ाने के लिए बहुत सारे चेहरे हैं। समय आने पर उन्हें सामने लाया जाएगा।

यह भी देखें-पत्थरबाजों की फंडिंग कांग्रेस कर रही- BJP विधायक

कौन हैं आजम खान
सपा के संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय महासचिव व मुलायम सिंह यादव के विश्वस्त सहयोगी आजम खान रामपुर शहर सीट से अब तक 9 बार विधायक चुने जा चुके हैं। इस बार उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी जिले की स्वार टांडा सीट से विधायक हैं। उनके बेटे ने दिग्गज कांग्रेस नेता नवेद मियां को हराकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग