
2019 जीतने के लिये 2012 का ये प्लान अपनाएंगे अखिलेश यादव, सबके सामने कर दिया बड़ा ऐलान
लखनऊ. लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है, इसलिये सभी दलों की नजर उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरणों को दुरुस्त करने पर हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की फतेह के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में हर महीने एक जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं अखिलेश यादव हर रोज 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर जनता के बीच सपा सरकार की उपलब्धियों और बीजेपी की नाकामियों का गुणगान करेंगे।
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि मिशन 2019 में विजय के लिये वह हर दिन कम से कम 50 किलोमीटर साइकिल चलायेंगे। इसके लिये उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। सपा प्रमुख ने ऐलान करते हुए कहा कि ये चुनाव हम साइकिल पर बैठकर लड़ेंगे, वो भी बिना किसी संसाधन के। अखिलेश ने कहा कि अगर एक दिन में 50 किलोमीटर उनकी साइकिल चली तो सपाइयों की जीत पक्की है, लेकिन अगर 50 किलोमीटर साइकिल नहीं चला पाये तो चुनाव नहीं जीतेंगे।
2012 में खूब चली थी अखिलेश की साइकिल
2012 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी की सड़कों खूब साइकिल चलाई थी। सैकड़ों सपाइयों के साथ उनकी साइकिल जनता के बीच पहुंची थी। उस चुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत मिली और मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी ताजपोशी कर दी थी। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब एक बार फिर अखिलेश यादव साइकिल पर सवार होकर जनता के बीच जाएंगे।
यूपी में हर महीने होगी पीएम मोदी की रैली
बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे ही नैया पार करेगा। इसके तहत प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव तक हर महीने उत्तर प्रदेश में एक बड़ी रैली करेंगे। यह रैलियां यूपी के अलग-अलग मंडलों और जिला मुख्यालयों पर होंगी। इसका आगाज संत कबीर दास के महापरिनिर्वाण स्थली मगहर से होगा। 28 जून को पीएम मोदी मगहर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। मगहर से ही वह मिशन 2019 का आगाज करेंगे।
Published on:
26 Jun 2018 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
