
CM Yogi will come to Moradabad: मुरादाबाद की तहसील बिलारी में 23 दिसंबर को जाट महासम्मेलन की तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन होना है। इसी क्रम मे मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा ने मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया है।
51 फीट ऊंची प्रतिमा का होगा अनावरण
भारत के पांचवे प्रधान मंत्री और जाट समुदाय के सबसे बड़े नेता चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के लिए 23 दिसंबर को जिला में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद की तहसील बिलारी पहुंच रहे है।
महासम्मेलन में सीएम होंगे शामिल
सीएम की सुरक्षा को लेकर एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया है कि दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स मांगी गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात 7 एडिशनल एसपी, 34 डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर दरोगा भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थल के आस-पास के सभी खेतो को भी खाली कराया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले किसानों के वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था बनाई गई है।
Published on:
21 Dec 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
