16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीओ कोतवाली के गनर ने खुद को गोली से उड़ाया, पत्नी से विवाद की बात आई सामने

Police Constable Suicide: सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि सिपाही देर रात ड्यूटी खत्म कर अपने किराए के घर में चले गए थे। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक कलह से परेशान थे।

less than 1 minute read
Google source verification
CO Gunner Shot Himself in Moradabad

CO Gunner Shot Himself in Moradabad: मुरादाबाद के सदर कोतवाली सर्किल के क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह के गनर कांस्टेबल अजीत कुमार (26 वर्ष) ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले सिपाही का अपनी पत्नी और सुसरालियों से विवाद चल रहा था। जिसके चलते वह काफी समय से परेशान था।

मुजफ्फरनगर जिले के निवासी पुलिस कांस्टेबिल अजीत कुमार वर्तमान में सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह के गनर के रूप में तैनात था। सीओ कोतवाली ने बताया कि अजीत कुमार वर्तमान में महानगर के थाना नागफनी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। रात्रि में वह ड्यूटी खत्म करने के बाद लगभग 11 बजे घर चला गया था। घर जाकर उसने अंदर से अपना कमरा बंद कर लिया।

यह भी पढ़ें:संभल में बिना फिटनेस व ब्लैक लिस्टेड चार वाहन सीज, तीन का किया चालान

देर रात्रि किसी समय उसने अपनी लाइसेंसी रायफल से स्वयं को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ही घटना का पता चल सका। मृतक सिपाही अजीत का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सीओ ने बताया कि शुरुआती छानबीन में पता चला है कि अजित की पत्नी चंचल और ससुरालजनों से विवाद चल रहा था। शायद इसी तनाव में उसने खुदकुशी कर ली हो। सिपही का आत्महत्या की सूचना पर परिजन भी मुरादाबाद आ गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग