18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी में आज से बढ़ेगी ठंड, बारिश-बिजली का अलर्ट, जानें शहरों का हाल

UP Weather Today: यूपी में गुलाबी जाड़े के बीच अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। अभी तक सुबह और रात में ठंड के जोर पकड़ने के साथ दिन की गुनगुनी धूप राहत दे रही थी। लेकिन सोमवार से मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है।

3 min read
Google source verification
UP Weather Today In Hindi

UP Weather Today In Hindi: मंगलवार से कोहरे में इजाफा देखने को मिला। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जहां पूरे दिन लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए, वहीं बुंदेलखंड में झांसी, हमीरपुर, आगरा-अलीगढ़ सहित तराई क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली। सीजन में पहली बार लोगों को घने कोहरे का एहसास हुआ और बाहर निकलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

गर्म कपड़ों में नजर आए लोग
ठंडी हवाओं का देर रात तक असर देखने को मिला। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक अब मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। सोमवार देर रात ठंडी हवा और ओस गिरने का असर मंगलवार सुबह भी देखने को मिला। तापमान में गिरावट के साथ कोहरे से सुबह की शुरुआत हुई। बच्चे, बड़े और बुजुर्ग गर्म कपड़ों में कैद नजर आए।

नवंबर में दिसंबर वाली सर्दी का लोगों को हुआ एहसास
शीत लहर का असर अब प्रदेश के कई जिलों में देखने के लिए मिलेगा। आपको बता दें कि सोमवार का दिन पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश की वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सोमवार को पूरा दिन धूप नहीं निकली। हल्की बूंदाबांदी की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया। लोगों को ठिठुरन महसूस हुई और लखनऊ में दिन भर शीतलहर चलती रही। जिससे नवंबर में ही लोगों को दिसंबर वाली सर्दी का एहसास हुआ।

यह भी पढ़ें:रामपुर के जंगल में मिला युवक का खून से लथपथ शव, मर्डर का अंदेशा

शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में अब सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। दिन और रात में कोहरा अब रहेगा। दोपहर में मौसम हल्का साफ नजर आएगा। साथ में ही आप शीतलहर के लिए भी लोगों को तैयार हो जाना चाहिए।

इन जिलों में होगी बारिश
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक 28 नवंबर से 29 नवंबर सुबह साढ़े 8 बजे तक एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। आगरा, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी और प्रयागराज में भी बारिश हो सकती है। 28 नवम्बर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 29 नवंबर को भी पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इस अवधि में भी सुबह के समय अलग अलग जगह पर मध्यम से ज्यादा घना कोहरा हो सकता है। जबकि 30 नवंबर और 1, 2 दिसंबर को मौसम में कोई बदलाव नहीं है। तीनों ही दिन मौसम शुष्क रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:लोकेश मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, खुलासे के लिए किए जा रहे ये प्रयास

जानें जिलों का तापमान
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग