6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल क्रिकेटर ने की ‘ना’ तो इस शायर पर लोकसभा चुनाव में बड़ी पार्टी खेलेगी दांव!

अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और पार्टी नेता लोगों के बीच पहुंचकर बैठक कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
evm

इंटरनेशनल क्रिकेटर ने की 'ना' तो इस शायर पर लोकसभा चुनाव में बड़ी पार्टी खेलेगी दांव!

मुरादाबाद। अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और पार्टी नेता लोगों के बीच पहुंचकर बैठक कर रहे हैं। वहीं लोगों की नजर टिकटों के बंटवारें पर भी हैं। कारण, यूपी में भाजपा के खिलाफ हुए गठबंधन के बाद जहां कई दिग्गजों के टिकट कटने की चर्चा है तो वहीं भाजपा द्वारा नए चेहरों को भी टिकट देने पर विचार कर सकती है। वहीं इस सबके बीच पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर के चुनाव को 'ना’ कहने के बाद एक शायर को टिकट मिलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें : गठबंधन में रालोद के शामिल होने पर बीजेपी के इस केंद्रीय मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री की बढ़ गई मुसीबत

दरअसल, मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। चर्चा है कि पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की 'ना' के बाद पार्टी मशहूर युवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट देने पर विचार कर सकती है। हाल ही में प्रियंका गांधी से उनकी मुलाकात के बाद यह चर्चा और भी तेज हो गई हैं। बता दें कि इमरान कांग्रेस के पक्ष में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव के दौरान प्रचार भी कर चुके हैं और पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी शायरी से ही इनकी पहचान बनी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यालय और चड्ढा ग्रुप के शराब गोदाम पर हो गई तालाबंदी, जानिए क्यों

चुनाव को अजहर की ना की ये है वजह

बता दें कि 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुरादाबाद में नए चेहरे पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को मैदान में उतारा था। यहां से वह अपनी सियासी पारी शुरू करते हुए जीत दर्ज कर सांसद बन गए थे। हालांकि इस बीच अजहरुद्दीन पर लगातार मुरादाबाद की उपेक्षा करने का आरोप भी लगता रहा। वहीं ज्यादा विरोध होने पर 2014 में अजहरुद्दीन ने लोकसभा सीट बदल ली और वह चुनाव भी हार गए। इसके बाद कांग्रेस में भी उनका विरोध होना शुरू हो गया। जिसके बाद अजहरुद्दीन ने अगला लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र से लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए स्पष्ट कर दिया कि मुरादाबाद में अब उनकी दिलचस्पी नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग