
मुरादाबाद: शहर के ईदगाह मैदान में CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। वहीँ इस दौरान लगातार विपक्षी पार्टियों के नेताओं का भी धरना स्थल पर पहुंचना जारी है। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीँ धरने पर डटे लोग जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक धरना जारी रखने की बात कर रहे हैं।
ये दिया बयान
कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने कहा कि दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा भाजपा ने किया था आज उसकी नीतियों ने ढाई करोड़ को बेरोजगार बना दिया। गन्ने का एक रुपया नहीं बढ़ाया, बिजली के दाम बढ़ गए। मजदूरी छीन ली गई, मनरेगा बंद कर दी गई। जनता इन मुद्दों पर सवाल न करे इसलिए सीएए लाकर उसका ध्यान बांटने का काम किया जा रहा है। यही नहीं उन्होंने चौधरी ने तीन तलाक मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी पत्नी के संबंध में विवादित बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय का संस्कार ऐसा नहीं हो सकता कि उसकी मां तकलीफ में रहे। मां एक कोठरी में सोए और बेटा ऐशोआराम से बड़ी कोठी में सोए।
Published on:
01 Feb 2020 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
