12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Moradabad News : परिवारिक विवाद में किया थां सिपाही ने सुसाइड

Moradabad News : सिपाही की पत्नि ले रहीं हैं दरोगा की ट्रेनिग  

2 min read
Google source verification
Moradabad News : परिवारिक विवाद में किया थां सिपाही ने सुसाइड

मृतक सिपाही शिवम तोमर

मझोला थाना इलाक़े में सिपाही शिवम तोमर का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह बुद्धिविहार सेक्टर 4ए में किराये पर रहता थां। सिपाही की पत्नी मुरादाबाद पीटीएस में दरोगा की ट्रेनिंग कर रहीं हैं। शुक्रवार सुबह जब सिपाही की पत्नी ने उसको फ़ोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद उसने साथी सिपाहियों को बताया। जिसके बाद साथी सिपाही शिवम के कमरे पर पहुंचे तो उसका शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर ने पहुंच कर जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया।

उतर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के गांव बिसरौल का रहने वाला शिवम तोमर 24 वर्षीय उत्तर प्रदेश पुलिस में 2020 का सिपाही थां। उसकी तैनाती मुरादाबाद पुलिस लाइन में स्पेशल सलामी गार्द में चल रही थीं।

चाचा दीपक के मुताबिक़ करीब डेढ़ साल पहले शिवम ने हापुड़ जिले के पिलखुआ निवासी अपनी बैचमेट शालिनी से शादी की थी। जो उस वक्त सिपाही थी। बाद में शालिनी का चयन दरोगा के पद पर हो गया। वर्तमान में शिवम की पत्नी शालिनी मुरादाबाद पीटीएस में दरोगा की ट्रेनिंग कर रहीं हैं और पीटीएस में ही रहती हैं। जबकि शिवम मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार सेक्टर 4ए में एक पीजी में ग्राउंड फ्लोर पर रहता थां।

उसी पीजी में शिवम के कुछ और साथी सिपाही भी रहते हैं। बताया गया कि शुक्रवार सुबह शिवम की पत्नी शालिनी ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो फ़ोन रिसीव नहीं हुआ। चिंता होने पर पत्नी ने शिवम के साथी सिपाही को कॉल करके कमरे पर जाकर देखने को कहा। साथी सिपाही जब कमरे पर पहुंचा तो शिवम का शव फंदे पर लटका मिला। गमछे का फंदा बनाकर वह पंखे के सहारे लटका था। सिपाही के फांसी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, आरआई रकम सिंह और मझोला इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पति के मौत की सूचना के बाद पत्नी शालिनी भी अपने वार्डन से अनुमति लेकर बुद्धिविहार पहुंच गईं। पति का शव देख वह बिलख बिलख कर रोने लगी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे शांत कराया। शिवम की मौत की सूचना पाकर दोपहर बाद उसके परिवार के लोग भी मुरादाबाद पहुंच गए। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है। शिवम ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारी पारिवारिक विवाद हो आत्महत्या का कारण मान रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग