
मुरादाबाद: छजलैट थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने शादी के बाद अब अपने घरवालों से जान का खतरा बताया है। जिस पर पुलिस ने युवती को मेडिकर कराने के बाद उनके नजदीकियों को सौंप दिया है। डर के कारण दोनों ने अपने गांव जाने से इनकार कर दिया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती व उसी गांव के एक युवक से बीते करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया गया कि इसकी भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने युवती के ऊपर पाबंदी लगानी शुरू कर दी। इसी बीच तीन माह पूर्व युवती बालिग होने के बाद कांठ तहसील पहुंच कर युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। तीन माह तक युवती या युवक के परिजनों को इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन बुधवार की शाम जब कोर्ट मैरिज का कागज मिला तब युवती के परिजनों को इसका पता चला। इसके बाद से परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। जिसे देख युवती प्रेमी के घर पहुंच गई। इसके बाद गांव में हंगामा खड़ा हो गया। युवती के परिजन उसे घर वापस लाने के प्रयास में जुट गए। हंगामा होता देख किसी ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को थाने पर ले आई। थाने पर युवक और युवती दोनों ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
Published on:
05 Sept 2019 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
