
मुरादाबाद: जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में के युवती पूरे परिवार को जहर देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इससे पहले की पुलिस उसे ढूंढ पाती, उसने प्रेमी के साथ शादी रचा ली और शपथ पत्र पुलिस को भेजकर आगे कार्रवाई न करने की अपील की है। यही नहीं कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है। इसकी भी जानकारी पुलिस ने दी है। जिससे पुलिस की सक्रियता पर परिजन सवाल उठा रहे हैं।
ये था मामला
यहां बता दें कि मैनाठेर थानाक्षेत्र के इमरतपुर उधौ गांव के रहने वाले नन्हे सिंह रेलवे में चौकीदार हैं। बीती नौ सितंबर की रात बेटी गांव के ही अरविंद के साथ चली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरोपितों की तलाश शुरू हुई। लेकिन पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई।
डाक के जरिये दी जानकारी
अब थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि फरार प्रेमी युगल ने शादी कर लेने की जानकारी डाक के जरिए दी है। दोनों की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक है। हाइकोर्ट ने बीस दिनों तक प्रेमी युगल की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। आगे की प्रक्रिया के लिए युवती के कोर्ट में बयान कराये जाएंगे।
Published on:
05 Oct 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
