
अभिनेत्री अमीषा पटेल की बढ़ी मुश्किलें, हो सकती है जेल
मुरादाबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं,उनके खिलाफ शहर के एक कारोबारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसमें अमीषा पटेल के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में वाद भी दायर किया गया है। जिसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने अमीषा पटेल को 12 मार्च को हाजिर होने को कहा है। आरोप में रुपये लेकर कार्यक्रम में न आने का मामला है।
यूपी की जिला जेल में बंद कैदी ने किया एेसा काम , प्रशासन में मच गया हड़कंप- देखें वीडियो
इन्होने की शिकायत
शहर के कटघर के डबल फाटक के पास रहने वाले पवन वर्मा ने एसीजेएम कोर्ट में वाद दाखिल किया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 16 नवम्बर 2017 को आयुष अग्रवाल के एक कार्यक्रम में डांस करने के लिए अमीषा पटेल ने 11 लाख रुपये लिए थे। ऐन टाइम पर अमीषा पटेल ने कार्यक्रम में आने इनकार कर दिया। जबकि उन्हें भुगतान पहले ही कर दिया गया था। जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ गया था।
इस तारीख को हाजिर होना होगा
यही नहीं आरोप है कि अभिनेत्री के मैनेजर ने दो लाख रुपये की और मांग की। नहीं देने पर मारपीट और गाली गलौज की। कोर्ट ने अभिनेत्री समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। फ़िलहाल 12 मार्च को मामले की सुनवाई होगी।
Updated on:
14 Feb 2019 03:26 pm
Published on:
14 Feb 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
