
Moradabad News: 25 हजार के इनामी दो बदमाश मुठभेड़ में घायल..
Moradabad News: मुरादाबाद जिले के थाना मुगलपुरा में सर्राफा कारोबारी विशाल रस्तोगी पर फायरिंग करने वाले इनामी बदमाश सौरभ और हिस्ट्रीशीटर रचित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरा आरोपी पीयूष पाल फरार है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटनास्थल का दौरा किया। अस्पताल पहुंचकर बदमाशों का हाल जाना। उनसे पूछताछ भी की। थाना मुगलपुरा क्षेत्र में दोनों बदमाशों ने सोमवार रात मामूली विवाद के बाद सर्राफा व्यापारी विशाल रस्तोगी के ऊपर फायरिंग की थी। जिसमें विशाल बाल-बाल बच गए थे। एसएसपी का कहना है कि पुलिस की गोली से घायल सौरभ निवासी मुगलपुरा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं सतीश शर्मा कटघर के पीतल बस्ती का रहने वाला है। दोनों पर अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
बता दें कि मंगलवार देर रात मुरादाबाद के थाना कटघर के अटल घाट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच गश्त के दौरान जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई। इस दौरान दो बदमाश रचित शर्मा और सौरभ शर्मा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस गिरफ्तार कर जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Published on:
12 Feb 2025 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
