
पट्टे की जमीन पर करोड़ों का घोटाला..
Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के त्रिलोकपुर गांव में सरकारी जमीन के पट्टा आवंटन में बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि करीब 13.5 एकड़ की सरकारी जमीन को गलत तरीके से काटकर अपात्र लोगों को पट्टे पर दे दिया गया। इस घोटाले की जानकारी मिलते ही मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
डीएम ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। SIT की अध्यक्षता एडीएम गुलाब चंद्र करेंगे। टीम को अगले 15 दिनों में जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपनी होगी।
डीएम अनुज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “जांच के बाद दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच के दायरे में वे अधिकारी और कर्मचारी भी आएंगे जिनकी तैनाती उस समय इस प्रकरण से जुड़ी रही थी।
बताया जा रहा है कि इस मामले में कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी फंस सकते हैं। SIT यह भी चिन्हित करेगी कि किन-किन लोगों की भूमिका इस फर्जीवाड़े में रही।
आगामी कार्रवाई SIT रिपोर्ट के आधार पर होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी संपत्ति के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Published on:
02 May 2025 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
