
Today Weather In UP: मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अभी जारी रह सकता है। इसके साथ ही घना कोहरा भी छाने की चेतावनी दी गई है। यूपी में पिछले दो दिनों से विभिन्न मण्डलों में हुई छिटपुट बारिश की वजह से दिन के तापमान में और गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान मेरठ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, झांसी मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। कानपुर व आगरा मंडलों में यह सामान्य से काफी कम रहा। राज्य में रात का तापमान सबसे कम छह डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में दर्ज किया गया। वाराणसी समेत कई जिलों में गुरुवार की सुबह हुई बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा गई।
आज कोल्ड डे
आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, औरैया, बागपत, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फरूखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, कासगंज, मैनपुरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली।
यहां घना कोहरा
लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, पीलीभीत, रामपुर, संत कबीरनगर, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बलिया, बिजनौर, एटा, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, मऊ, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, संभल, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी।
गरज-चमक के आसार
वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर व आसपास
Published on:
05 Jan 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
