
मुरादाबाद: कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद लगातार विरोधी दल और सत्ता पक्ष में बहस जारी है। वहीँ इस मुद्दे पर टीम पत्रिका ने शहर के हिन्दू कॉलेज में छात्रों से इस मसले पर राय ली, जिसमें सभी ने एक सुर में इस पर सहमती जताई कि अनुच्छेद 370 लगना जरुरी है और उससे एक देश और एक संविधान की मंशा तभी पूरी होगी। यही नहीं छात्रों ने कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद भी कम होगा। साथ ही अन्य प्रदेशों के लोग भी नौकरी और व्यवसाय कर सकेंगे जिससे कश्मीर का भी विकास हो सकेगा।
यहां बता दें कि सोमवार को संसद में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान के बिल पारित होने के बाद बड़ी संख्या में दल व् देश के अन्य हिस्सों से भाजपा सरकार को समर्थन मिला है। लेकिन कुछ दलों ने इस पर ऐतराज जताया है। यही नहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रावधान लागू करने पर आपत्ति उठाई है।
Updated on:
09 Aug 2019 07:04 pm
Published on:
09 Aug 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
