
मुरादाबाद: कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश भर में लॉक डाउन का दूसरा चरण चल रहा है। जो अब तीन मई को पूरा हो रहा है। लॉक डाउन के चलते लोगों की आवाजाही थम गयी है तो जंगली जानवर भी अब आबादी वाले इलाकों में चहलकदमी करते दिख रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा कुन्दरकी कसबे में देखने को मिला। यहां जंगलों से एक हिरन आबादी में घुस गया। जिसके बाद लोगों के शोर से हिरन ने इधर उधर भागना शुरू कर दिया।लोगों ने फौरन ही वन विभाग को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने बमुश्किल हिरन को काबू किया।
गाजियाबाद: ऑनलाइन क्लास के नाम पर इस तरह दरोगा के अकाउंट से 1.88 लाख रुपये उड़ाए
बमुश्किल काबू किया
कुन्दरकी कस्बे में उस समय लोगों में हड़कंप मच गया, जब यहां आबादी में एक हिरन घुस आया, देखते ही देखते उसने इधर से उधर दौड़ लगाना शुरू कर दिया। लोगों के शोर से वो बहुत ज्यादा घबराकर इधर उधर भागने लगा। वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़कर काबू किया। कसबे में हिरन को देखकर हर कोई कौतूहल से भर गया।
सत्र 2020- 21 के लिए प्राइवेट के साथ सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
जंगल से आ गया
वहीँ डीएफओ कन्हैया पटेल ने बताया कि हिरन जंगल के रास्ते कसबे में घुस आया। आजकल लोगों के साथ ही वाहनों की आवाजाही भी थम गयी है, इसलिए जंगली जानवरों का आबादी वाले इलाकों में घुस आना स्वाभाविक है। लोग उन्हें नुकसान पहुंचाने के बजाय वन विभाग को सूचित करें। फ़िलहाल इस हिरन को उसके पैतृक स्थान पर छुड़वा दिया गया है।
यूपी का यह जनपद 20 कोरोना चेन से घिरा हुआ, पांच नए केस मिलने के बाद पाॅजिटिव मरीज हुए 102
तेंदुए का है आतंक
यहां बता दें कि जनपद के ठाकुरद्वारा इलाके में पहले से ही तेंदुए का आतंक है, अब दुसरे इलाकों में जंगली जानवरों के आने से ग्रामीण भयभीत हैं। क्यूंकि अभी लॉक डाउन कुछ दिन और रहने की उम्मीद जताई जा रही है। लिहाजा लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
Published on:
30 Apr 2020 11:38 am

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
