
,,
मुरादाबाद: कोरोना महामारी से लड़ने में दो दिन पहले स्थानीय प्रशासन को बड़ी जीत मिली थी जब एक मात्र कोरोना संक्रमित युवती पूरी तरह सही होकर डिस्चार्ज कर दी गयी। वहीँ अब दिल्ली पुलिस ने 51 ऐसे लोगों की लिस्ट भेजी है जो मार्च के आखिरी सप्ताह में निजामुद्दीन इलाके में थे। जिसके बाद प्रशासन की टेंशन फिर बढ़ गयी है। इनको मोबाइल सर्विलांस से खंगाला जा रहा है। स्थानय पुलिस ने लिस्ट मिलने के बाद तेजी से ऐसे लोगों को ढूंढना शुरू कर दिया है। ये सभी जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।
इन थाना क्षेत्रों के लोग हैं शामिल
सीओ सिविल लाइंस एवं कोरोना सेल के प्रभारी दीपक भूकर ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज के आसपास एक्टिव रहने वाले फोन नंबरों की सूची यूपी पुलिस को दी है। उनमें से सभी जिले में लोगों को छांट कर सत्यापन कराया जा रहा है। कि आखिर मार्च में वह किस काम से मरकज के आसपास गए थे। 51 लोगों में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सात लोग शामिल थे। इनके अलावा मुगलपुरा, कटघर, मझोला, भोजपुर, कुन्दरकी, ठाकुरद्वारा और कांठ के लोगों के नाम भी सामने आए हैं।
होगी सख्त कार्रवाई
उधर ठाकुरद्वारा पुलिस ने सात लोगों को पकड़कर क्वारंटाइन किया है, ये सभी निजामुद्दीन से आकर यहां रह रहे थे और जानकारी छिपाई थी। वहीँ अब प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्ती का मन बनाया है। जिसमें सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने ऐसे सभी लोगों को 24 घंटे का समय दिया गया है। अगर खुद सामने आकर अपना चेकअप नहीं करवाया तो फिर उनपर सख्त कार्रवाई होगी।
Published on:
12 Apr 2020 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
