21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में लकड़ी, पीतल और सोने-चांदी के राम मंदिर मॉडल की डिमांड, जानें दाम

Moradabad News: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही लकड़ी, पीतल और चांदी-सोने से बने विभिन्न मॉडल की मांग बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
demand-for-wooden-brass-and-gold-silver-ram-temple-models-in-moradabad.jpg

Ram Mandir News: बतादें कि इन मॉडल (प्रतिकृति) को बनाने वाले कारोबारियों के अनुसार देशभर के अलावा विदेशों में आपूर्ति की जा रही है। मॉडल में राम जन्मभूमि स्थल पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर के डिजाइन को दर्शाया गया है। बाजार में लकड़ी, पीतल और सोने-चांदी से बने श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति की मांग बढ़ी है। 22 जनवरी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बाजार में भी राममय माहौल की झलक बढ़ रही है।

मूर्ति कारोबार ने बताया कि इस समय पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। राम मंदिर के अलावा गदा, त्रिशूल, शंख और घंटों की मांग बढ़ी है। बनारस से धनुष बाण ऑर्डर मिले हैं। राम मंदिर एक फीट से दो फीट तक का है। पांच फीट की राम मूर्ति की सबसे ज्यादा मांग है।

ऑर्डर इतना कि आपूर्ति करना हुआ मुश्किल
निर्यातक ने बताया कि अयोध्या सबसे ज्यादा राम मंदिर की प्रतिकृति जा रही है, क्योंकि देशभर से श्रद्धालु वहीं आ रहे हैं। विदेशी किसी बैठक, कार्यक्रम में आ रहे हैं तो अब राम मंदिर का मॉडल दिया जा रहा है। उपहार में दिए जाने वाली अन्य सभी वस्तुओं की मांग घट गई है। बरेली में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला हुई थी। वहां पर भी राम मंदिर का मॉडल दिया गया था।

यह भी पढ़ें:पश्चिमी विक्षोभ से यूपी में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, इस तारीख के बाद साफ होगा मौसम

इसको खूब पसंद किया गया। सभी को 22 जनवरी से पहले ऑर्डर चाहिए। अब अचानक से कैसे संभव है कि सभी को निर्धारित तारीख पर मिल जाए। पहले से ऑर्डर लगे हुए हैं, उन्हीं को पूरा कर रहे हैं। 22 तारीख के नए ऑर्डर समय की कमी की वजह से नहीं ले पा रहे हैं। लकड़ी के राम मंदिर की प्रतिकृति के दाम 350 रुपये से दस हजार रुपये तक हैं। शिल्पकारों ने नक्काशी की है और मॉडल पर भगवान राम की भी मूर्ति लगाई गई है।