
Dengue Fever: बारिश के मौसम में डेंगू की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। डेंगू मच्छरों से होने वाली बहुत ही खतरनाक बीमारी है। सही समय पर इलाज न मिलने पर इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है। तो इस खतरनाक बुखार से बचे रहने के लिए बहुत जरूरी है कि मानसून में कुछ जरूरी सावधानियां बरतें।
आपको बतादें कि शनिवार को शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाए गए। डिलारी के सोनकपुर में 58, कांठ के ग्राम शाहपुर मुबारकपुर में 103, मूंढापांडे के दलपतपुर व खैरखाता में 102, ठाकुरद्वारा के ग्राम भायपुर में 140, भोजपुर के ग्राम जाहिदपुर में 45, कुंदरकी के ग्राम नगला सालार में 227 मरीज देखे गए। मुरादाबाद शहर के आदर्शनगर, गुलाबबाड़ी, रेलवे स्टेशन, हरथला में रामलीला मैदान, आशियाना फेज दो में नया गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इस मौके पर डेंगू व मलेरिया आशंकित मरीजों की सैंपलिंग कराई गई।
डेंगू के लक्षण
1. मसल्स और ज्वॉइंट्स में पेन।
2. सिर दर्द।
3. बुखार।
4. आंखों में दर्द।
5. चक्कर आना।
6. उल्टी जैसा महसूस होना।
डेंगू से बचने के उपाय
1. घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
2. कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
3. पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
4. इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।
5. ऊपर बताए गए लक्षण लंबे समय तक बने रहे, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
Published on:
24 Sept 2023 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
