27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू ने लिया भयंकर रूप, एक दिन में अस्पताल पहुंचे इतने मरीज, जान लें डेंगू से बचने के उपाय

Moradabad: मुरादाबाद में डेंगू ने भयंकर रूप ले लिया है। आलम यह है कि एक दिन में लगभग 400 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। लगातार बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

2 min read
Google source verification
Dengue took severe form in Moradabad 400 patients reached hospital

मुरादाबाद में डेंगू ने भयंकर रूप ले लिया है

Dengue Update: मुरादाबाद में जिस तरह से डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वह गंभीरता का विषय है। हर रोज अस्पताल में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद जिले में डेंगू के 22 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद मरीज की संख्या बढ़कर 366 हो गई है।

शुक्रवार को OPD में आम मरीजों के बजाय बुखार से पीड़ित डेंगू के आशंकित मरीज इलाज करने पहुंचे। डॉक्टर ने 400 से ज्यादा बुखार के मरीजों का टेस्ट किया। इसमें 65 मरीजों को डेंगू संभावित मानते हुए जांच कराइ गई। जांच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।

निजी अस्पतालों में भी बढ़ रही मरीजों की संख्या
निजी अस्पतालों की जांच में डेंगू के 22 रोगी मिले हैं। इसमें 17 रोगी मुरादाबाद शहर और पांच रोगी ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जिला अस्पताल में डेंगू के 14 और तेज बुखार के 38 रोगियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा जिले से सभी CHC, PHC पर OPD खुली रही। आलम यह है कि अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें:मौसम में दिखने लगा ये बदलाव, गुलाबी सर्दी देने वाली है दस्तक, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

ग्रामीण इलाकों में लगाए जा रहे हैं कैंप
शुक्रवार को बुखार प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए गए। इसमें पांच सौ से अधिक बुखार से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया। कुछ मरीजों की डेंगू जांच के लिए ब्लड का सैंपल लैब भेजा गया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 22 डेंगू के रोगी मिलें हैं। जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

डेंगू से बचने के उपाय
1. डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में काटता है। इसलिए दिन में मच्छरों के काटने से खुद को बचाना जरूरी है।
2. बारिश के दिनों में फुल ड्रेस पहने। जिसमें आपके हाथ-पैर ढकें हो। साथ ही पावों में जूते जरूर पहनें। शरीर को कहीं से भी खुला नहीं छोड़ना है।
3. घर के आसपास या घर के अंदर पानी जमा जमने ने दें। इसका खास ख्याल रखें। कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें और सफाई करें।
4. कूलर में यदि पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर न पनप पाये।
5. रोजाना मच्छरदानी का उपयोग करें।
6. पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंकें।
7. यदि आपमें डेंगू के लक्षण नजर आ रहे तो भी आपको ये परहेज करना होगा। जिससे आपके शरीर का वायरस दूसरों तक न पहुं सके।
8. हल्के लक्ष्ण नजर आते ही नजदीकी डॉक्टर की सलाह लें। खून में प्लेटलेट्स की जांच जरूर कराएं।
9. रोगी को लगातार पानी पीलाते रहें। इससे पानी की कमी नहीं होगी। नसों के जरिए भी रोगी को तरल दिया जाता है।
10. डेंगू होने पर पपीते के पत्तों का जूस, खट्टा फल, नारियल पानी और हल्दी कै सेवन करना चाहिए।