20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कोर ग्रुप की बैठक में हुएं शामिल

मुरादाबाद पहुंच कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

2 min read
Google source verification
मुरादाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कोर ग्रुप की बैठक में हुएं शामिल

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था और गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के आलावा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की

कोर ग्रुप के साथ चर्चा

केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्धि बिहार स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा के कोर ग्रुप के साथ विस्तार से चर्चा की इसके अलावा उन्होंने पार्टी के मंडल अध्यक्ष और सभी पदाधिकारीयों के साथ बैठक की और जिले में हो रहे विकास कार्यों के काम का पदाधिकारियों से भी फीडबैक लिया।

विश्वविद्यालय की घोषणा पर दी बधाई

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2022 में मुरादाबाद में विश्वविद्यालय की घोषणा होने पर डिप्टी सीएम ने सभी जनपद वासियों को बधाई दी।

प्रोजेक्टों पर समीक्षा

स्मार्ट सिटी योजना के तहत परियोजनाएं व विकास प्राधिकरण के माध्यम प्रोजेक्ट लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम सहित सभी प्रोजेक्टों पर डिप्टी सीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पदाधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करें अधिकारी

डिप्टी सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। के भाजपा पदाधिकारियों के माध्यम से जो समस्याएं बताई जाती हैं। उनका सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।

अधिकारियों का फीडबैक संतोषजनक

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अधिकारियों से जो फीडबैक मिला हैं वह संतोषजनक हैं। विकास के पथ पर जिला तेजी से आगे बढ़ रहा हैं जो भी समस्याएं आईं हैं उन सभी पर चर्चा हुई हैं। बैठक के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं। सभी समस्याओं का जिले और मंडल से संबंधित उनका समाधान करें जो शासन से संबंधित हैं। उन समस्याओं को शासन को भेजने का काम किया जाएं

सीए हत्याकांड के असली अपराधी जल्द खोजें

मझोला थाना क्षेत्र में 15 फरवरी की रात चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हत्या से जुड़े हुएं असली अपराधियों को जल्द से जल्द खोज निकालने के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग