
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Moradabad News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार शाम को मुरादाबाद पहुंचेंगे। अगले दिन शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है।
डिप्टी सीएम गुरुवार को शाम 7 बजे मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां पर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। जनपद की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को जनपद दौरे पर आ रहे हैं। वह जहां एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तो वहीं दूसरी ओर जिला स्तरीय अफसरों के साथ विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे हैं। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी तैयारियों का जायजा लिया है।
मुरादाबाद से मोहम्मद दानिश की रिपोर्ट
Published on:
17 Aug 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
