22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Loot In Moradabad: मुरादाबाद में बच्चे के कान से लूट ले गए डिवाइस, स्पीच थेरेपी के लिए आया था अस्पताल

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में बाइक सवार बदमाश आए और बच्चे के कान से डिवाइस निकाल ले गए। बच्चा कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Device stolen from childs ear in Moradabad

Loot In Moradabad

Loot In Moradabad: मुरादाबाद का राघव मां के साथ तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Teerthanker Mahaveer University) हॉस्पिटल में स्पीच थेरेपी के लिए जाता है। इस डिवाइस की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। सरकार की योजना से बच्चे का ऑपरेशन हुआ था।

जन्म से सुन नहीं सकता था राघव

शहर के कमला विहार के नकुल सिंह का बेटा राघव जन्म से सुन नहीं सकता था। अगस्त में उसकी कोक्लियर इंप्लांट सर्जरी की गई। वह सुन पा रहा था। लेकिन सप्ताह में दो बार उसे स्पीच थेरेपी करानी पड़ती थी। मंगलवार को वह मां के साथ जा रहा था।

दो बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस

वाहनों से व्यस्त रहने वाले रेलवे स्टेशन मार्ग के पास दो बाइक सवारों ने आकर उसके कान से डिवाइस निकाल ली। इससे पहले खुद राघव ही कुछ समझ पाता। बाइक सवार फरार हो गए। परिजन ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस बाइक सवारों की तलाश में जांच कर रही है।

आठ महीने पहले कराया था कोक्लियर इंप्लांट

राघव राजपूत के अगस्त, 2023 में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी हास्पिटल में कोक्लियर इंप्लांट किया गया था। केंद्र सरकार के नेशनल इंस्टीटयूट आफ स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटीज की एडीआइपी योजना के तहत इसे निशुल्क लगाया गया था। ऐसे परिवार के बच्चों को योजना का लाभ मिलता है, जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम हो। एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। जिसके भीतरी और बाहरी दोनों भाग होते हैं। यह डिवाइस सुनने में मदद करती है।