
Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024 News: कांवड़ यात्रा को लेकर 28 जुलाई से बंद किया गया धामपुर रूट रोडवेज बसों के लिए अभी तक नहीं खुला है। पांचवें सोमवार को लेकर मुरादाबाद से सीधे बिजनौर व हरिद्वार का रूट भी शुक्रवार से बंद कर दिया है।
भीड़ बढ़ी, तो अन्य कुछ रूट बंद कर किए जा सकते हैं और डायवर्जन भी किया जाएगा। ऐसे में रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों का कुछ रूटों पर संचालन बंद होने से बहनों का सफर मुश्किल होगा। परेशानी उठानी पड़ सकती है। ऐसे में देखभाल कर यात्रा करें।
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर मुरादाबाद से जाने धामपुर और नूरपुर जाने वाली रोडवेज बसों को बिजनौर प्रशासन ने 28 जुलाई को रोक दिया था। इसके बाद दो अगस्त को शिवरात्रि के बाद नूरपुर मार्ग को खेाल दिया था। लेकिन धामपुर रूट पर बिजनौर प्रशासन ने रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने दिया। अब श्रावण मास का पांचवां सोमवार आने वाला है।
बिजनौर प्रशासन ने मुरादाबाद से नूरपुर-बिजनौर, मुरादाबाद से नूरपुर-नहटौर-नजीबाबाद-हरिद्वार जाने वाली बसों को फिर से रोक दिया है। इन बसों को नूरपुर से चांदपुर, बिजनौर व आगे के लिए भेजा जा रहा है। वहीं कांवड़ियों की संख्या बढ़ने से मुरादाबाद से छजलैट, नूरपुर की ओर, मुरादाबाद से सीधे दिल्ली और मुरादाबाद से रामपुर की ओर जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा।
उधर श्रावण मास के पांचवें सोमवार को ही रक्षाबंधन है। ऐसे में बस से भाइयों के घर जाने वाली बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई रूटों पर रोडवेज संचालन बंद होने से बहन भाइयों का रक्षाबंधन पर मिलना मुश्किल हो जाएगा।
Published on:
18 Aug 2024 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
