8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पतियों के बीच फंसी यह महिला नेता

भोजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रहमतजहां पर दो पुरूषों ने किया अपनी पत्नी होने का दावा

2 min read
Google source verification
moradabad

दो पतियों के बीच फंसी यह महिला नेता

मुरादाबाद. जिले की भोजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रहमतजहां दो पतियों के बीच फंस गई हैं। उत्‍तराखंड के थाना कुंडा तहसील जसपुर के ग्राम बाबरखेड़ा निवासी नसीम अहमद ने चेयरपर्सन रहमतजहां पर अपनी बीवी होने का दावा किया है। उन्‍होंने कोर्ट से अपनी पत्‍नी को वापस दिलाने के लिए गुहार लगाई है। वहीं पूर्व चेयरमैन शफी अहमद उर्फ बाबू ने रहमतजहां को अपनी तीसरी बीवी बताते हुए निकाहनामा पेश कर बीवी होने का दावा किया है।

चुनाव जीतने के लिए इस नेता ने दोस्‍त की पत्‍नी का ऐसे किया इस्‍तेमाल, कहानी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

दरअसल, मामला मुरादाबाद से जुड़ा हुआ है। नगर पंचायत भोजपुर चुनाव में पूर्व चेयरमैन शफी अहमद की तीसरी बीवी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर सुर्खियों में आईं रहमतजहां एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उत्तराखंड के थाना कुंडा तहसील जसपुर के ग्राम बाबरखेड़ा निवासी नसीम अहमद ने निर्दलीय चेयरपर्सन रहमतजहां पर अपनी बीवी होने का दावा किया है। उन्होंने जसपुर मुंसिफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। इस मामले की जांच कुंडा थानाध्यक्ष को सौंपी गई थी। पुलिस ने शफी अहमद के साथ रहमतजहां से भी पूछताछ की। वह वर्तमान में शफी अहमद के साथ रह रही हैं।

मदरसे में मासूम को दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर, बच्चे की आपबीती का यह वीडियो देख खौल जाएगा आपका खून

इस मामले में रहमतजहां का कहना है कि 2010 में तलाक लेकर तीन फरवरी 2011 को नगर पंचायत भोजपुर के शफी अहमद के साथ निकाह करके भोजपुर में रह रही हूं। उन्होंने बताया कि नसीम से आठ वर्ष पहले ही उनका तलाक हो चुका है। वहीं नसीम अंसारी का आरोप है कि 2017 में नगर पंचायत भोजपुर धरमपुर की सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हो जाने के कारण शफी अहमद उर्फ बाबू ने मेरी बीवी को भोजपुर के चेयरमैन का चुनाव लड़ाने की बात कही और उसे अपने साथ ले गया। इसके बदले में मुझे प्रतिमाह 12 हजार रुपये देने की बात कही थी, लेकिन अब वह मेरी बीवी को वापस नहीं कर रहा है। अब इस मामले में शफी अहमद का कहना है कि वह नसीम अंसारी को नहीं जानता। वह पैसे के लिए रहमतजहां को बीवी बताकर दबाव बना रहा है। रहमतजहां 8 साल से मेरी बीवी है और मेरे घर में मेरे साथ ही रहती है।

आजम बोले—सिंगापुर था रामपुर, योगी सरकार में बन गया गड्ढा, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग