
UP Crime: तलाकशुदा महिला को नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया..
UP Crime News: पंजाब की तलाकशुदा महिला ने अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि युवक ने राहुल नाम बताकर पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया। महिला किसी तरह बच्चों के साथ आरोपी के चंगुल से भागी और एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी जालंधर में नौकरी करता था, वहीं राहुल नाम से पहचान बनाकर महिला से संपर्क किया और धीरे-धीरे प्रेम संबंध बना लिए। बाद में महिला और उसके दो बच्चों को अपने गांव ले आया। यहां उसने शादी का वादा कर महिला से शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने विवाह की बात कही तो आरोपी ने निकाह करने की शर्त रखी।
महिला ने जब इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार किया तो आरोप है कि युवक ने अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह भागकर नौगांवा सादात थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस की निष्क्रियता से नाराज महिला सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपा। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 May 2025 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
