31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में हल्की बारिश में ही धंस गया नाला, 25 करोड़ से तैयार हो रहा प्रोजेक्ट, शासन ने तलब की रिपोर्ट

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में रविवार को हुई तेज बारिश के बाद निर्माणाधीन नाला धंस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह नाला 25 करोड़ की सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रही सड़क का हिस्सा है।

2 min read
Google source verification
Drain collapsed in Moradabad due to light rain

मुरादाबाद में हल्की बारिश में ही धंस गया नाला, 25 करोड़ से तैयार हो रहा प्रोजेक्ट

Drain collapsed in Moradabad due to light rain: रविवार शाम मुरादाबाद में हुई मूसलाधार बारिश के बाद लाइनपार क्षेत्र में निर्माणाधीन नाले के धंसने की घटना पर शासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। शासन ने नगर निगम से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने तत्काल जांच के निर्देश देते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है।

25 करोड़ की परियोजना में लापरवाही की आशंका

मुरादाबाद के लाइनपार में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत कैल्टन स्कूल से चौधरी चरण सिंह चौक तक आधुनिक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस सड़क की लागत करीब 25 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यहां नाला निर्माण और ड्रेनेज सिस्टम का काम चल रहा है। रविवार की बारिश के चलते नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया, जिससे मिट्टी धंस गई और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जांच समिति गठित, 24 घंटे में देगी रिपोर्ट

नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त तृतीय अजीत कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति में अधिशासी अभियंता रईस अहमद और सहायक अभियंता किशनलाल को भी शामिल किया गया है। टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार शाम को समिति ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या की जानकारी ली।

छह बिंदुओं पर हो रही जांच

जांच टीम ने छह प्रमुख बिंदुओं पर पड़ताल की है। इनमें यह देखा जा रहा है कि क्या निर्माण कंपनी मानकों के अनुरूप कार्य कर रही है? मिट्टी धंसने का मुख्य कारण क्या रहा? निर्माण स्थल पर बैरिकेडिंग या सुरक्षा उपकरणों का उपयोग हो रहा है या नहीं? क्षेत्रीय अभियंता नियमित निरीक्षण कर रहे थे या नहीं? अगर निरीक्षण हो रहा था तो यह स्थिति क्यों उत्पन्न हुई?

यह भी पढ़ें:रामपुर में बारात निकलने से पहले दूल्हे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं, गुरुद्वारे में मत्था टेकने निकला था, रास्ते में डंपर ने रौंदा

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने स्पष्ट कहा है कि सीएम ग्रिड योजना के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।