
बिजनौर जिले के नगीना का मामला
बिजनौर जिले के नगीना में एक नशेड़ी ने पत्नी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपनी बहन के घर घटना को अंजाम दिया। महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रहीं हैं मौत का कारण पोस्मार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतका के पारीजनों द्वारा पति और ननद के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं।
नगीना देहात इलाक़े के ग्राम हरगनपुर का रहने वाला सदाकत पुत्र नाजिम की चार साल पहले पाड़ला गांव निवासी इंतजार की बेटी नरगिस के साथ हुई थीं। नरगिस और सदाकत की यह दूसरी शादी थीं। नरगिस की नानी जुबेदा निवासी नेहटोर द्वारा पुलिस को दी गईं तहरीर में बताया गया की की मंगलवार सुबह सदाकत पत्नी नरगिस को लेकर गांव टांडा माई दास के रहने वाले अपने बहनोई शहजाद के यहां लेकर गया थां। जहां उसने अपनी बहन शाइस्ता के साथ मिलकर नरगिस की पीट पीटकर हत्या कर दी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए सदाकत और उसकी बहन शाइस्ता के खिलाफ नरगिस की नानी ने केस दर्ज कराया हैं।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और मामले की जानकारी करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दि हैं। देर शाम एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया वही महोल्ले के लोगों का कहना हैं आरोपी की पहली पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।जिसके बाद आरोपी सदाकत ने दूसरी शादी नरगिस से की थी।
एसपी देहात राम अर्ज ने बताया मृतका के परिजानो की तहरीर के आधार पर मृतका के पति आरोपी और ननदन के खिलाफ़ केस दर्ज़ कर लिया हैं। प्रथम दृष्टिय मृतका के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आईं हैं मृतका के चेहरे पर चोट के निशान बने हुए हैं पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Updated on:
01 Jun 2023 04:08 pm
Published on:
01 Jun 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
